Friday, November 7, 2008

बहार-ऐ-इश्क

सभी बहार-ऐ-इश्क लाज़वाल कहते आए हैं

बगैर इश्क ज़िन्दगी वबाल कहते आए हैं

मुझे गुरुर-ऐ-ज़ब्त-ऐ-ग़म नही मगर ये अहले दिल

इन आँसूओं का रोकना कमाल कहते आए हैं

बकैद-ऐ-रस्म-ऐ-आशिकी ब-पास-ऐ-अजमत-ऐ-वफ़ा

नज़र-नज़र से अपने ग़म का हाल कहते आए हैं

जुनू जिसे समझ गया , मगर न अक्ल पा सकी

वह इस तरह भी किस्सा-ऐ-जमाल कहते आए हैं

कशाकश-ऐ-हयात ही तो लज्ज़त-ऐ-फिराक है

इसी लिए तो मौत को विसाल कहते आए हैं

मुझे नही है आरजू विसाल-ऐ-यार की जकी

विसाल को तो इश्क का ज़वाल कहते आए हैं

-------महमूद जकी

14 comments:

Arvind Gaurav said...

आपका ग़ज़ल बहुत ही अच्छा है ...आपका ये ग़ज़ल युवाओ को आकर्षित करेगी....

फ़िरदौस ख़ान said...

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है...

रंजू भाटिया said...

बहुत सुंदर कहा आपने

"अर्श" said...

कशाकश-ऐ-हयात ही तो लज्ज़त-ऐ-फिराक है
इसी लिए तो मौत को विसाल कहते आए हैं

bahot khub, aapka mizaz bahot pasand aaya sundar rachana ke liye dhero badhai main ummid karunga aapke aagaman ka mere blog pe ...

विधुल्लता said...

मुझे गुरुर ऐ गम नही मगर मैं अहले दिल.....पंक्तियाँ पसंद आई....बधाई

योगेन्द्र मौदगिल said...

सुंदर रचना के लिये आपको बधाई

sandhyagupta said...

Bahut achcha likha hai aapne. Badhai.

संगीता-जीवन सफ़र said...

बहुत अच्छी ग़ज़ल!आपको बहुत-बहुत बधाई/

shama said...

Alagse kya comment karun??Sabheese sehmat hun...han, alfaaz thode kathin lage par dobara padhke mayne achhee tarah samajhme aa gayee...nazakatse bharee rachna, ek dard chhupaye hue...

admin said...

बहुत खूब गजल कही है आपने। मुबारकबाद कुबूल फरमाएं।

महावीर said...

बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल है।
जुनू जिसे समझ गया , मगर न अक्ल पा सकी
वह इस तरह भी किस्सा-ऐ-जमाल कहते आए हैं
वाह!

Poonam Agrawal said...

In aasuon ko rokna kamaal kehte aaye hai......behad khoobsoorat..badhai...

अनुपम अग्रवाल said...

नज़र नज़र बकैद-ऐ-रस्म-ऐ-आशिकी,जुनू समझ,
बिना लफ्जों के हर्फों के ज़िंदगी का हाल कहते आए

Chhiyaishi said...

ziyada to urdu samajh nahi paati mai abhi par jitta samajh saki unmein yeh bahut khoobsoorat hain..

जुनू जिसे समझ गया , मगर न अक्ल पा सकी
वह इस तरह भी किस्सा-ऐ-जमाल कहते आए हैं