Wednesday, June 4, 2008

अब तो सच्ची बात कहने से भी घबराते है लोग

क्या हुई जाती है दुनिया क्या हुए जाते हैं लोग

चलने वाले तो पहुंच जाते है मंजिल पे जकी

सोचने वाले फ़क़त रास्ते मे रह जाते हैं लोग

आशिकी का है कहाँ , अब तो सियासी दौर है

कत्ल करके भी सज़ा से साफ बच जाते हैं लोग

फ़िक्र -ओ - फन, शेर- ओ -अदब है ज़िंदगी के वास्ते

इस हकीक़त को भी लेकिन अब तो झुट्लाते है लोग

ख़ुद बढ़ा देते हैं पहले मुजरिमो के होसले

बोख्लाते हैं बहुत जब मात खाते हैं लोग

अब कहाँ बाक़ी है दुनिया मे चलन ईसार कअ

अपने मतलब के लिए किस्सों को दोहराते हैं लोग

This ghazal is written by my father Mahmood Zaki

No comments: